Thursday, August 1, 2019

गाटर की छत के आगे आर सी सी का छजजा

गाटर की छत के आगे आर सी सी छजजा
sanjeevdhiryan826

दोस्तो लेनटर के साथ छजजा निकालना तॅ आम बात है। लेकिन गाटर वाली छत के आगेआर सी सी का
छजजा निकालना एक अलग बात है। जोकि अपना एक अलग ही महत्व है ओर गाटर के मुकाबले आर सीसी का छजजा सुन्दर भी लगता है।ओर लाइट सिस्टम भी अपनी पसन्द के अनुसार कर सकते है।
प्रकिया
1- सबसे पहले दोस्तो मनडेरा को उखाड लेते है उस जगह से जहाँ हमे छजजा रखना है ओर जहाँ बीम रखनी है।
2- लेवल जो करे वो गाटर के टाप से 5 इन्च रखे कयोंकि सील,पननी,मिट्टी ओर ईट इन सब की अनुमानित ऊँचाई पाँच इन्च है। ओर पाइप को भी डाऊन मे रखे।
3- सेटरिग को हम सबसे पहले हम साइड की दीवार को कम्पलीट करते है। ओर गाटर व फट्टे रखे ओर सामने का डिजाइन ओर कच्चा प्लास्टर करे ओर सूखने दे।जितना हमे छजजा रखना है उससे एक फुट सेटरिग को आगे तक रखे कयोकि डिजाइन की सुपोट के लिये।
4-प्लास्टर के बाद पतला सा घोल लगा दे ओर सूखने दे।सूखने के बाद खल,तेल,व सर्प का घोल लगा दे ओर सूखा दे बाद मे जाल को लगाये।
5- सरिया का जाल मे डिजाइन है तो सरिया को मोडे ओर dजरूरत के हिसाब से बीम भी लगा दे बीम लगाते समय छजजे के वजन को भी ध्यान मे रखना है।
6- लाइट के कनशल बाक्स व पाइप को भी जरूर लगाये।पाइप को सुरक्षित रखे।
7- लेनटर को भरते समय मसाला 2,5 एक का ही लगाये। लेनटर को भरते समय सुपोट को अवश्य चैक करे।




3 comments: