घर बनाने की अनुमानित लागत
घर बनाना हमारे लिये सौभाग्य की ही बात नही बल्कि हमारा सपना भी होता है।
क्योकि घर की सारी जरूरतो को पूरा करके ही घर बनाने का सपना देखा जाता है।
फिर सारी सामाग्री के मूल्य का हिसाब लगाया जाता है।जिसमे- ईट, सीमेन्ट, रोडी, डस्ट या कवर सेन्ट, सरिया,रेत, मिटटी,पत्थर, ठेकेदार, आर के टेक, गेट विंडो शीशे सहित,बिजली फिटिग, पाईप फिटिग, मैन गेट, गिरल स्टील, सीट, वाशपेशन, सिनक, वालपुटटी व कलर आदि सामान है।
अब मै इन सबका अनुमानित मूल्य
ईट 4000 -5000 रूपये प्रति हजार
सीमेन्ट 340 रूपये प्रति बैग
रोडी व डेस्ट 70 - 80 रूपये प्रति किवनटल
सरिया 4500 - 5000 रूपये प्रति किवनटल
रेत 60 - 70 रूपये प्रति किवनटल
मिटटी 500 रूपये टराली
पत्थर 50 -70 रूपये प्रति वर्ग फुट
ठेकेदार मिस्त्री व मजदूर 250रूपये वर्ग फुट
आर के टेक 5000 -25000
गेट विंडो 15000 - 25000
जाली व नोरमल शीशा
बाकी सभी का हिसाबअलगसे इसी तरह सभी
का कैलकुलेशन करके लगभग 1100रूपये वर्ग फुट
का अनुमान लगाया जाता है।


No comments:
Post a Comment