4 इन्च दीवार मे ध्यान रखना
1,- मसाला 4:1 का होना चाहिये। यानि चार तसले रेत,
ओर एक तसला सीमेंट होना चाहिये।
3,- 4 इन्च दीवारो मे पानी व बिजली के पाइप की फि टि ग
3-4 दिन के बाद ही करानी चाहिये। क्योकि दीवार गिर भी सकती है।
4,- चार इन्च दीवार को 15 रददो से ज्यादा नहीं करनी चाहिये, वर्ना दीवार मे टेढा पन आ सकता है।
5,- बराबर मे रोबबे हर दस सार पर अच्छी तरह मिले हो।
6,- तराई 4-5 दिन तक जरूर करनी चाहिये।
7,- दीवार सूखने के बाद ही सफेदी कराये।

No comments:
Post a Comment